TIL Desk उन्नाव:कांग्रेसियों ने उन्नाव में निकाला धन्यवाद जुलूस। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त आयोजन में निकला जुलूस।
जुलूस जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ। नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जताया सम्मान।
जातीय जनगणना पर राहुल गांधी की जीत को बताया ऐतिहासिक प्रयास। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा, राहुल के प्रयासों का मिला फल।
शहर अध्यक्ष फैज फारुकी बोले, “सच्चाई की जीत हुई है”। जुलूस में आधा सैकड़ा से अधिक अधिवक्ता रहे शामिल।