लखीमपुर खीरी डेस्क/ यूपी में चुनावों के बीच लखीमपुर खीरी में दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है | लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में ये बवाल व्हाट्सएप पर एक वीडियो को लेकर मचा है| आरोप है कि वीडियो में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं हैं| वीडियो बारहवीं के एक छात्र ने बनाया था, जिसे पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया था| इस वीडियो को लेकर गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शाम होते-होते हालात बिगाड़ गए | शाम को गोली चली, जिसमें दो युवक जख़्मी हो गए | इसके बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया | प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और कर्फ्यू लगा दिया गया |
शहर में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं | शहर के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिसबल का बंदोबस्त है और सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस चहल कदमी करती दिखायी दे रही है अब तक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैतनाव के बीच किसी भी हालात से निपटने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी हैप्रशासन का एलान, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वालों पर NSA लगेगा प्रशासन का एलान, अफ़वाह फैलाने और कानून हाथ में लेने वाले पर कठोर कार्रवाई होगी हालात सामान्य करने के लिए शहर के दोनों समुदायों के प्रभावी लोगों की आज मीटिंग है माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की तलाश मे लगातार दबीशें डाली जा रही हैं |
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक धर्म को लेकर वीडियो वायरल हो गया| देखते-देखते हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया| इस वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी की गई थी| हिन्दू संगठन ने शहर की मार्केट बंद करा दी और आरोपी के खिलाफ NSA की माँग करने लगे| दोपहर से ही माहौल में खासी गर्मी थी| लगातार लोग बाजार में घूम रहे थे तभी शाम को दो हिन्दू युवकों को गोली मार दी गई जिससे माहौल और भी बिगड़ गया, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में खड़ी मोटर साइकिल में आग लगा दी| इसके बाद माहौल और बिगड़ गया |