TIL Desk नई दिल्ली/ नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की कमी से जूझ रहे बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे नाराज लोगों को अपने साथ लाने के लिए दिल्ली बीजेपी लड्डू योजना लेकर आई है | इसके अन्तर्गत पार्टी दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं से एटीएम और बैंकों की लाइन में खड़े लोगों को लड्डू खिलाने का आग्रह कर रही है |
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यदि लोग लाइन में बिना शिकायत के खड़े रह सकते हैं तो हम उन्हें एक लड्डू नहीं दे सकते ? आपके पड़ोसी के लिए एक लड्डू बड़ी बात नहीं है ? यह दिखाता है कि हम उनके कितने आभारी हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन किया | हम हमारे कार्यकर्ताओं से निवेदन करेंगे कि वे अपने पड़ोसी के लिए एक लड्डू लेकर जाएं | यदि वे पांच घरों के लिए पांच लड्डू लेकर जाएंगे तो और भी अच्छा होगा |”
तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 1 जनवरी से प्रत्येक घर में मिठार्इ बांटने के लिए कहा गया है, यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलाया जाएगा | तिवारी के अनुसार, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके घरों तक जाये | दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन से मुकाबले के लिए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है | कुछ परेशानियां झेलने के बावजूद लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है, अब समय है कि हम उनके संयम के प्रति आभार जताएं |”