यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में आलू पर सियासत का दौर जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि समाजवादियों के 10 हजार फोन कॉल टेप किए जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसी भी किसी भी समाजवादी का फोन टेप कराने की जरूरत नहीं है।
योगी सरकार में जाति और धर्म के आधार पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रह है। केशव मौर्य ने कहा जहां तक आलू कांड की बात है तो इसमें समाजवादी झूठे नही फंसाए गए हैं। अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में आलू किसानों की चिंता नहीं की। उनका आचरण सदा से ही किसान विरोधी रहा है। वहीं मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव मौर्य ने कहा कि मायावती से बड़ा दलित विरोधी इस प्रदेश में कोई नही है। मैं उनको जन्मदिन की शुभकामाएं देता हूं। आज के दिन मायावती को इस तरह की बात नही करनी चाहिए।
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि योगी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। उन्होंने राजधानी में आलू फेंकने के मामले में समाजवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को बदले की राजनीति बताया। अखिलेश ने कहा कि किसान किसी भी विचारधारा का हो सकता है। लेकिन सरकार समाजवादियों का 10 फोन कॉल टेप करा रही है।