TIL Desk लखनऊ:राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ रतन पाल सिंह सुमन से मिलकर निवेदन किया था कि पदोन्नति जल्द से जल्द कराए काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है लगभग 1000 पद रिक्त है सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर के ये आम जन से जुड़ा मामला है,जिससे चिकित्सालयों में भर्ती मरीज़ों को भी परेशानी होती है,उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द पदोन्नति और बाक़ी भी काम आपके संवर्ग के कराते हैं ।
राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश महानिदेशक डॉ रतन पाल सिंह सुमन को एवं निदेशक नर्सिंग,संयुक्त निदेशक नर्सिंग एवं पूरे नर्सिंग अनुभाग को बहुत बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है । जिससे प्रदेशभर रिक्त लगभग 1000 पदों की संख्या कम होकर लगभग 600 हो जाएगी एवं जनहित में चिकित्सालयों में भर्ती मरीज़ों को इलाज में काफ़ी राहत मिलेगी । प्रदेश भर में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग में बहुत ही ख़ुशी का माहौल व्याप्त है ।