State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम दिलीप ट्रॉफी की मेजबानी को तैयार

लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम दिलीप ट्रॉफी की मेजबानी को तैयार

लखनऊ डेस्क/ लखनऊ के गोमतीनगर में इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है । 400 करोड़ रुपए की लगात से बना ये अंतर्राष्ट्रीय स्टेडयम 15 एकड़ मे बना है । स्टेडियम में हिंदुस्तान के सबसे बेहतरीन ड्रेसिंग रूम को बनाया गया है । इस स्टेडियम का निर्माण 3 साल से भी कम समय में पूरा हुआ है ।

स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम देखते ही बनता है । ये फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है । इस स्टेडियम की खास बात यह है की स्टेडियम को बनाने में एक भी पिलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है । यहाँ खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है । इस स्टेडियम में यहां आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे ड्रेनेज सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है।

लखनऊ 12 साल बाद दलीप ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है । इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच 7 से 10 सितंबर तक होने वाले मुकाबले में इंडिया ग्रीन का कप्तानी पार्थिव पटेल कर रहे हैं जबकि इंडिया रेड के कप्तान अभिनव मुकुंद हैं। उधर अभिनव को डेंगू होने के कारण टीम की कप्तानी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक संभालेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *