इलाहाबाद डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा एवं विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा की एक समय था जब चीन 20-20 किलोमीटर तक भारत में घुस जाता था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चीन की सेना उस स्थान से आगे नहीं बढ़ सकी और तीन महीने की तनातनी के बाद चीन को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर होना पड़ा ।
उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना में कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”जो पाप कांग्रेस, सपा, बसपा ने अपने कार्यकाल में किया है, उस भ्रष्टाचार से निकले पाप को हमने रोका. हमने उसी से एक झटके में 36,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके साथ ही किसानों की कर्ज माफी के मसले पर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए आज कहा कि सरकार कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप के पैसे का इस्तेमाल किसानों की कर्जमाफी में कर रही है । वह कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप का पैसा था, जो पैसा ये लोग अपनी काली कमाई में लगाते थे, उस पैसे को रोक कर हम किसानों के फसली ऋण का पैसा माफ करने का कार्य कर रहे हैं ।”
‘मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ”जिन लोगों ने राष्ट्रीय स्वाभिमान को तार-तार किया हो, उसे गिरवी रखा हो, राष्ट्र के सम्मान के साथ हमेशा सौदेबाजी की हो, वो लोग आज विकास, सम्मान और सुरक्षा की बात कर रहे हैं ।”