- अधिवक्ता हित सर्वोपरि है:अखिलेश जायसवाल
- पूर्व राज्य मंत्री इंतेज़ार अब्दी बॉबी ने केक काटकर मनाया जीत का जश्न |
- बड़ी संख्या में अधिवक्ता, समाजसेवी और पत्रकार रहे मौजूद |
- हमें आशा है अखिलेश जायसवाल हमेशा की तरह अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते रहेंगे : इतंजार आब्दी बॉबी
TIL Desk लखनऊ:शहर की हरदिल अज़ीज़ शख्सियत, ज़रूरतमंदों और गरीबों के हमेशा काम आने वाले,अपनों के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता इंतजार अब्दी बॉबी ने अपने गोलागंज स्थित आवास पर सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल का भव्य स्वागत किया। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजई हुए अखिलेश जायसवाल को इंतजार आब्दी बॉबी ने अंग वस्त्र पहनाकर और पुष्पगुछ भेंट कर उनको ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
अखिलेश जायसवाल अपनी मिलनसारी और काम करने के शानदार तरीके से अधिवक्ताओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं।अखिलेश जायसवाल ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 1334 वोट हासिल करके शानदार जीत अपने नाम दर्ज कराई। जीत हासिल करने के बाद तत्काल अखिलेश जायसवाल ने अधिवक्ताओं के हित के लिए संगठन के महामंत्री अवनीश दीक्षित हनी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उनके समक्ष जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कैसरबाग लखनऊ में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के संबंध में सात बिंदुओं पर आधारित एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें निम्न बिंदु इस प्रकार थे जिसमें मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद न्यायालय कक्ष में कैमरों का लगा न होना, पुरानी तहसील परिसर जिसमें कि लगभग 80 हजार वर्गफुट जमीन है जिसमें पार्किंग व न्यायालय कक्षों का निर्माण होना, परिवहन विभाग की दो वर्कशॉप न्यायालय परिसर के सामने स्थित है जिसमें से एक में सम्मानित अधिवक्ताओं व वादकारियों हेतु पार्किंग की व्यवस्था कराना, दीवानी न्यायालय परिसर में सरकार द्वारा भूमि की लीज 2013 में की जा चुकी है किन्तु अभी 5 सिर्फ आधी भूमि पर चैम्बर निर्माण हुआ है और शेष भूमि पर चैम्बर निर्माण होने हेतु धनराशि का आवंटन सुनिश्चित किये जाने हेतु आदेश पारित किये जाने के सन्दर्भ में,अधिवक्ताओं का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिले जैसा कि झारखण्ड राज्य में लागू है, जनपद में प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं, अधिवक्ताओं की आकस्मिक चिकित्सा समस्या हेतु एक एल्बुलेंस का स्थाई रूप से न्यायालय परिसर में होना प्रमुख था।
इस पर मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का निराकरण की बात कही। बॉबी द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान के कार्यक्रम में अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने सभी को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि अध्यक्ष पद पर मुझे बिठाकर जो जिम्मेदारी सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के अधिवक्ताओं ने मुझे सौंपी है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने पद की गरिमा बनाए रखूंगा और अधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा की तरह निरंतर कार्य करता रहूंगा।अधिवक्ता हित सर्वोपरि है।इंतेज़ार अब्दी बॉबी ने अखिलेश जायसवाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा की अखिलेश जायसवाल जी का व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं है यह इससे पहले भी कई पदों पर विराजमान रहे हैं और हर पद का चुनाव पहली बार में ही जीता है जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।हमें पूरी आशा है की अखिलेश जायसवाल जी हमेशा की तरह अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।
अखिलेश जायसवाल के स्वागत समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार में ही सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय होने पर मैं अखिलेश जी को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करता हूं और अपना पद ग्रहण करने के बाद ही इन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके सेंट्रल बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं की समस्याओं को सामने रखकर यह साबित कर दिया है कि अध्यक्ष पद का कार्यभार पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे हम उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हैं और हमें उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।
स्वागत एवं सम्मान के बाद अखिलेश जायसवाल की जीत की खुशी में वरिष्ठ समाज सेविका इंशा इंतज़ार आब्दी और इंतेज़ार अब्दी बॉबी ने अखिलेश जायसवाल से केक कटवा कर जीत का जश्न मनाया। इस स्वागत समारोह के अवसर पर लखनऊ की प्रसिद्ध सेविका ईंशा इंतेजार आब्दी,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, एडवोकेट तारिक हाशमी, एडवोकेट आसिफ रिंकू, एडवोकेट शोएब सिद्दीकी, एडवोकेट मो फरहान, एडवोकेट मो रिजवान, आज़मी अल्वी, रशीदा खातून, एडवोकेट रज़ी, एडवोकेट साजिद कुरैशी, एडवोकेट मो फहीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में गोलागंज क्षेत्र की सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं।