State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

27 अक्टूबर तक रहेगी बिजली एमनेस्टी योजना

27 अक्टूबर तक रहेगी बिजली एमनेस्टी योजना

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना अब 27 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने एलएमवी-1 के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता अब इस योजना का लाभ 27 अक्टूबर तक उठा सकेंगे।

मध्याचंल निगम की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस योजना का फायदा उन विद्युत उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा जो किसी भी कारणवश प्रथम किस्त जमा करने के बाद शेष धनराशि जमा नहीं करवा पाए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को विस्तारित तिथि तक एकमुश्त संपूर्ण संशोधित बिल धनराशि सरचार्ज के साथ जमा करने का सुनहरा अवसर निगम द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

अपना लंबित विद्युत बिल भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि जो पहले शहरी उपभोक्ताओं के लिए 2 अक्टूबर एवं गामीण उपभोक्ताओं के लिए 17 अक्टूबर थी, को विस्तारित कर 27 अक्टूबर कर दिया गया है।

पीआरओ ने कहा कि निगम अपने ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं, जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है तथा उनकी विद्युत बिल की धनराशि बकाया है, से अपील करना चाहता है कि वे बड़ी संख्या में आकर इस अवसर का लाभ उठाते हुए भविष्य में प्रतिकूल विभागीय कार्यवाही से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *