Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जातिवाद की राजनीति की जगह विकास की राजनीति हो: योगी

जातिवाद की राजनीति की जगह विकास की राजनीति होनी चाहिए : योगी

गोरखपुर डेस्क / सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का शि​लान्यास किया । इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पहली बार गोरखपुर पहुंचे हैं ।

उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति की जगह विकास की राजनीति होनी चाहिए । हमारा फोकस किसानों की आय को दोगुना करने पर है । पिछले सरकारों में गेहूं खरीद कम हुआ । हम गन्ना किसानों के लिए नई कार्ययोजना बना रहे हैं । गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल का शिलान्यास करने जा रहे हैं । इसके अलावा बायो डीजल बनाने के लिए सरकार जमीन देगी ।

इस दौरान सीएम ने कहा​ कि 26 वर्षों के बाद बंद फैक्ट्री पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से खुलने जा रही है । प्रदेश में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई दी जाएगी । संयत्र से अमोनिया को यूरिया में बदलाव होगा । सीएम ने कहा कि यूरिया उत्पादन से कारखाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा । साथ ही किसानों को भी उत्पादन बढ़ाने में सहायता मिलेगी । सीएम ने कहा कि सल्फर डाई आॅक्साइड का उत्सर्जन न बराबर होगा । आस-पास के गांव में सल्फर डाई ऑक्साइड कोई असर नहीं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *