TIL Desk/ #Lucknow– पॉचवें चरण में दिनांक- 27.02.2017 को होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये की गयी सारी तैयारी पूरी।
1 पॉचवें चरण में 12 जिलों के 51 विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,81,71,826
2 पुरूषों की संख्या- 97,91,140 तथा महिला मतदाताओं की संख्या- 83,79,745 तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 941
3 मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक
4 सबसे ज्यादा मतदाता 312 मेंहदावल (संत कबीर नगर) विधान सभा क्षेत्र में – 4,38,106
5 सबसे कम मतदाता 278 टंाडा (अम्बेडकर नगर) विधान सभा क्षेत्र में – 3,04,934
6 युवा मतदाताओं की संख्या- 3,07,327 (18-19 वर्ष)
7 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 76,912
8 मतदान केन्द्रों की संख्या- 12,555
9 मतदेय स्थलोें की संख्या- 18,822
10 कुल प्रत्याशियों की संख्या- 607
11 महिला प्रत्याशियों की संख्या- 40
12 सबसे अधिक प्रत्याशी 186 अमेठी – 24
13 सबसे कम प्रत्याशी 303 कपिलवस्तु तथा 305 इटवा में – 6-6 प्रत्याशी
14 मतदेय स्थलों की संख्या जहॉ लगाये गये हैं-
(1) डिजिटल कैमरा- 905 (2) वीडियो कैमरा- 978 (3) वेब कास्टिंग- 1,792
15 माइक्रो आब्जर्वर की संख्या- 2,574
16 शांतिपूर्ण मतदान के लिये केन्द्रीय बल एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
17 सेक्टर मजिस्ट्रेट- 1442, जोनल मजिस्ट्रेट- 180 तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट- 170
18 मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 6,006 तथा भारी वाहन- 5,293
19 मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम की आरक्षित सहित संख्या- बैलेट यूनिट 22,376 तथा कन्ट्रोल यूनिट 21,084
20 वीवीपैट- 286 बहराइच, 296 गोंडा, 310 बस्ती सदर , 313 खलीलाबाद (संतकबीर नगर) तथा 275 अयोध्या (फैजाबाद) में (आरक्षित सहित) कुल – 3,901 वीवीपैट लगाये जायंेगे
21 चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन- 2,351
22 क्रिटिकल पोलिंग सेन्टर की संख्या- 1,619
23 संवेदनशील चिन्हित हैमलेट (मजरे) की संख्या- 1,308
24 मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या- 92,152
25 जनरल आब्जर्वर की संख्या- 52
26 व्यय प्रेक्षकों की संख्या- 13
27 पुलिस आब्जर्वर की संख्या- 06
28 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2012 में पॉचवें चरण के जिलों में सम्पन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत 57.09
29 पार्टी वाइज प्रत्याशियों की संख्या- बीएसपी 51, बीजेपी 50, सीपीआई 07, सीपीआई(एम)02, आई एन सी 14, एन सी पी 02, आरएलडी 31 , एसपी 30, पंजीकृत पार्टियॉ 189 तथा स्वतंत्र प्रत्याशी 218
द्वारा- कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
#सुल्तानपुर, #बस्ती, #बहराईच, #गोंडा, #फैज़ाबाद, #अम्बेडकरनगर, #श्रावस्ती, #सिद्धार्थनगर, #संतकबीरनगर, #अमेठी, #बलरामपुर
Like us: www.facebook.com/tilupnewsmail
( Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org )