TIL Desk महाकुंभनगर:महाकुम्भ नगर राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद एवं श्री सिद्ध शक्ति पीठ द्वारा महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था बेहद दुरुस्त की गई है। 200 से अधिक अन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन परोसा जा रहा है।
विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं मिलकर इस पुनीत कार्य में जुटी हुई हैं।ये संस्थाएं किसी भी तरह का भेदभाव किए बिना सभी श्रद्धालुओं को भोजन करा रही हैं।अन्न क्षेत्रों में दाल-चावल, सब्जी, कढ़ी-चावल, रोटी आदि तरह-तरह के भोजन परोसे जा रहे हैं।
इस बार अधिकांश अन्न क्षेत्रों में स्टील की थाली का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद एवं श्री सिद्ध शक्ति पीठ पांच वक्त का प्रसाद उपलब्ध कराती है |यहाँ रोज मेन्यू बदला जाता है | सुबह नाश्ता दोपहर मे खाना शाम को नाश्ता रात मे भोजन उपलब्ध कराती है यह संस्था कुम्भ के समाप्ति तक भोजन कराएगी |
बाइट:: प्रेम पूरी महाराज