State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है: सपा सुप्रीमो अखिलेश

भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है: सपा सुप्रीमो अखिलेश

TIL Desk लखनऊ:👉अखिलेश यादव ने x पर किया पोस्ट……………………भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं।

उप्र भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।

  • आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है।
  • ⁠सरकार के ख़ज़ाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है
  • ⁠निवेश ज़मीन पर नहीं उतरा है
  • ⁠किसान-व्यापारी-कारोबारी-उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं
  • ⁠बेरोज़गारी-बेकारी उप्र में ग़रीबी के नये अध्याय लिख रही है
  • ⁠लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रयशक्ति कहाँ से आएगी
  • ⁠श्रमिक-मज़दूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहाँ से आयेगा।

जनता कह रही है कि हमें तो ये बताएं कि :

  • महँगाई कितनी कम होगी
  • ⁠हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी
  • ⁠युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी
  • दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे
  • ⁠दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा।

जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *