State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में माहौल ठीक करने के लिए सीएम का पत्र

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में माहौल ठीक करने के लिए सीएम का पत्र

यूपी डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। इसमें मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से छात्र-छात्राओं को शिक्षा का समुचित माहौल देने की अपील की है, जिससे वे पढ़ाई पर ध्यान दें और किसी दुष्प्रचार, अराजक तत्वों आदि से प्रभावित न हों।मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में परिसर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षण संस्थाओं में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ते हैं। कई संस्थाओं में विदेश के छात्र पढ़ रहे हैं। कई बार प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच समुचित संवाद न होने से छोटी-छोटी समस्याओं का भी हल नहीं निकल पाता। इस कारण धरना-प्रदर्शन की स्थिति पैदा होती है। इसलिए जरूरी है कि विवि- कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्र संगठनों से समय-समय पर संवाद करते रहें।

योगी ने कहा है कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय परिसर विशेष रूप से छात्रावासों में बाहरी और अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। खास तौर पर विदेशी छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा का माहौल मिले। वॉर्डन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और जिला प्रशासन के बीव समन्वय स्थापित किया जाए। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और विशेष तौर पर छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन के स्तर से कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। रैगिंग पर रोक के लिए नियमों को अमल में लाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि छात्र-छात्राओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में बताया जाए। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के मूलभूत सिद्धान्तों को पाठ्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। नैतिक मूल्यों के संवर्द्धन पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *