TIL Desk हरदोई:जिला हरदोई में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे दो मासूमों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
पाली थाना क्षेत्र के कस्बे में हुआ हादसा परिजनों में कोहराम। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती। एक बाइक पर दो मासूम समेत पांच लोग थे सवार, बाइक के मौरंग पर स्लिप होने से हुआ हादसा।
हादसे की बाद डम्पर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों उसकी पकड़ कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।