Madhya Pradesh, State

शिवपुरी : पिछोर में लोग बोले- फाइटर प्लेन से गिरी वस्तु से मकान के दो कमरे गिरे, 8 फीट गहरा गड्ढा हुआ

शिवपुरी
पिछोर तहसील मुख्यालय पर ठाकुर बाबा कॉलोनी में रहने वाले मनोज सागर के मकान पर शुक्रवार को एक भारी वस्तु गिरी और उनके मकान में विस्फोट हो गया। इससे उनके घर में रहने वाली एक महिला घायल हो गई है, जब विस्फोट हुआ उसे समय घर में चार सदस्य मौजूद थे। मकान के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अचानक हुए विस्फोट से कॉलोनी में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलने ही शिवपुरी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

आसमान से जेट जैसा हवाई जहाज निकला

बताया जाता है कि पिछोर ठाकुर बाबा कॉलोनी में रहने वाले मनोज सगर पुत्र भागचंद सगर की मकान पर अचानक आसमान से एक भारी वस्तु आकर गिरी और इससे विस्फोट हो गया जिसके कारण दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया कि घर में उनके समय चार सदस्य मौजूद थे, अचानक हुए विस्फोट से अफरातफरी मच गई। घर के लोग अचानक विस्फोट के बाद बाहर निकल आए। इस दौरान घर में रहने वाली एक महिला घायल हो गई।

कैसे विस्फोट हुआ पता नहीं चला

मनोज सगर ने बताया कि अचानक यह विस्फोट कैसे हुआ हमें पता नहीं चला लेकिन आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया है कि आसमान से भारी वस्तु गिरी है। उस समय आसमान से कोई प्लेन भी उड़ता दिखा उसी से वस्तु नीचे आकर गिरी और इससे विस्फोट हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू

पिछोर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक हुए इस विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने बताया है कि मकान में जब विस्फोट हुआ उससे पहले आसमान में एयर फोर्स का कोई विमान निकला है और उससे ही यह भारी वस्तु नीचे अगर गिरी जिसके बाद घर में विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, शिवपुरी के एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है और इस मामले में ग्वालियर एयरफोर्स के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *