TIL Desk Hollywood:👉हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्ट्रेस मैगी स्मिथ का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके बेटे क्रिस लार्किन और टोबी स्टीफंस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह लंदन के एक अस्पताल में मैगी स्मिथ का निधन हो गया. मैगी स्मिथ के बेटों ने स्टेटमेंट में कहा- ‘वो अपने पीछे दो बेटे और पांच प्यारे पोते-पोतियां छोड़ गई हैं, जो अपनी असाधारण मां और दादी को खोने से सदमे में हैं.’
‘Harry Potter ‘ फेम एक्ट्रेस का निधन; मैगी स्मिथ ने 89 साल में ली अंतिम सांस
