TIL Desk New Delhi:दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | यह घटना रंगपुरी गांव की है | सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स की चारों बेटियां दिव्यांग थी |’
दिल्ली के वसंत कुंज में बुराड़ी जैसा कांड, एक घर में मिलीं 5 लाशें
![दिल्ली के वसंत कुंज में बुराड़ी जैसा कांड, एक घर में मिलीं 5 लाशें](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/09/Burari-like-case-happened-in-Delhis-Vasant-Kunj_tvindialive.in_.jpg)