TIL Desk Allahabad/ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ कथित तौर पर भगवान राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 22 अक्टूबर को केस दर्ज हुआ. प्रोफेसर के खिलाफ FIR विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की संयुक्त शिकायत पर दर्ज की गई. प्रोफेसर हरिजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “अगर आज प्रभु राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और अगर आज कृष्ण होते तो उनको भी जेल भेजता.”
‘भगवान राम आज होते तो जेल भेज देता’ : यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का विवादित बयान
