TIL Desk Sports/ आस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जम्पा ने आगरा में सपरिवार ताज महल का दीदार किया है. ताज देखने के बाद जम्पा ने कहा कि ‘आखिर बिना मशीनों के इतनी सुंदर इमारत उस समय कैसे बनाई गई होगी… यह अविश्वसनीय है.’ उन्होंने कहा कि अगर मुमताज बेगम या उसके परिवार के सदस्य आज होते तो इस आश्चर्य पर बेहद खुश होते. हालांकि, जम्पा मुख्य मकबरे पर लम्बी लाइन होने की वजह से ऊपर नहीं जा सके. उन्होंने चमेली फर्श से ही खूबसूरत इमारत को निहारा.
‘बिना मशीन इतनी सुन्दर ईमारत कैसे बनी!’, ताज को देखकर दंग रह गए एडम ज़म्पा
!['बिना मशीन इतनी सुन्दर ईमारत कैसे बनी!', ताज को देखकर दंग रह गए एडम ज़म्पा](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/10/Adam-Zampa-Tajmahal_tvindialive.in_.jpg)