TIL Desk News Delhi/ वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का 23 अक्टूबरको 49 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले सप्ताह गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने आवास के पास गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. ये हादसा तब हुआ जब उन पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया. वो कुत्तो से बचते हुए गिर गए थे.
Parag Desai वाघ बकरी चाय के मालिक का निधन, कुत्तों से बचते हुए गिरे, ब्रेन हेमरेज हुआ
![वाघ बकरी चाय के मालिक का निधन, कुत्तों से बचते हुए गिरे, ब्रेन हेमरेज हुआ](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/10/Praga-Desai-dies_tvindialive.in_.jpg)