State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भ्रष्टचारी और कामचोर अफसर नहीं सुधरे तो कम्पलसरी रिटायरमेंट

भ्रष्टचारी और कामचोर अफसर नहीं सुधरे तो कम्पलसरी रिटायरमेंट

यूपी डेस्क/ यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि 50 साल से ऊपर के अफसरों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो अफसर कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अथवा सरकार की अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि पर्याप्त अवसर देने के बाद भी अगर उनके कामकाज में सुधार नहीं आता तो कंपल्सरी रिटायरमेंट दिया जाएगा। धर्मपाल सिंह सिंचाई भवन में सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नहर काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। जो जेई अथवा अन्य दोषी अधिकारी नहर काटने वालों पर कार्रवाई नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *