लखनऊ डेस्क/ अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति ने शहीद पथ से सटे हरिहरपुर इलाके में सवा दो करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। एसडीएम सरोजनीनगर की अगुवाई में गठित एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स ने यह ढाई बीघा जमीन कब्जाने के लिए बनवाई गयी दीवार पर बुलडोजर चलवा दिया।
राजस्व अभिलेखों में यह जमीन बंजर में दर्ज है। एसडीएम सरोजनीनगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गायत्री के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के नाम से गाटा संख्या 491 में दर्ज एक भूखंड है। इसी से सटी गाटा संख्या 492 में दर्ज ढाई बीघा सरकारी जमीन राजस्व अभिलेखों में बंजर में दर्ज है।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने इसे कब्जाने के उद्देश्य से इस जमीन को अपने भूखंड में शामिल कर बाउंड्रीवाल खड़ी करा दी थी। बीते दिनों सरोजनीनगर तहसील के कानूनगो अजीत कुमार ने जांच यह शिकायत सही पाई थी। जिस पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार मोनिका वर्मा व कानूनगो अजीत कुमार ने टॉस्क फोर्स के साथ छापा मारा और यहां बनाई गयी बाउंड्रीवाल गिरवा कर जमीन को पूर्व मंत्री के कब्जे से मुक्त कराया।