लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘नोएडा जाने के अंधविश्वास’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये कहा कि वह नोएडा तो गये लेकिन उन्होंने मेट्रो को हरी झंडी नही दिखाई । यादव ने पत्रकारों से बातचीत में योगी पर तंज कसते हुये कहा कि ‘नोएडा जाने पर जो अंधविश्वास है वह दिख रहा है।
मैंने तस्वीरों में देखा कि उन्होंने (योगी) मेट्रो सेवा शुरू होने पर झंडी नहीं दिखाई और न ही मेट्रो की शुरूआत वाला बटन दबाया’ उन्होंने कहा, ‘मैं अंधविश्वास में यकीन करता हूं। अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने वहां का दौरा किया। अब इसका प्रभाव देखने को मिलेगा’ ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नोएडा का दौरा करके नोएडा के बारे में तथाकथित अंधविश्वास को तोड़ा, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 25 दिसंबर को नोएडा कालका जी मेट्रो लाइन का उदघाटन करने वहां पहुंचे थे ।
नोएडा के बारे में ऐसा अंधविश्वास है कि जिस मुख्यमंत्री ने नोएडा का दौरा किया, उसकी सत्ता चली गयी और वह फिर सत्ता में वापस नही आया। दिल्ली से सटा नोएडा गौतमबुद्ध नगर जिले का एक मुख्य केंद्र और प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन पूववर्ती मुख्यमंत्री यहां आने से बचते रहे है।