यूपी डेस्क/ अलीगढ़ के पीएचडी कर रहे छात्र मन्नान बशीर वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर के आने के बाद आज यूपी पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापेमारी की । अलीगढ़ एसएसपी का कहना है कि छात्र मन्नान के हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के बारे में खबरें हैं, लेकिन सत्यापन से पहले कुछ भी बताया नहीं जा सकता ।
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी AMU के इस छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उसके हाथ में एके-47 है, ऐसा बताया जा रहा है कि पीएचडी कर रहे इस युवक ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है। गौरतलब हो कि इस पीएचडी छात्र का नाम मुनान बशीर वानी है और यह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एप्लाइड जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था, उसने कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के रहने वाला वानी 26 साल का यह नौजवान तीन दिन पहले घर आने वाला था। लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी।एक अखबार की खबर के अनुसार, वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। इस मामले में सेना प्रमुख का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और होती रहेंगी। हमें भटके हुए ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए।