Sports, हिंदी न्यूज़

भारतीय फुटबॉल टीम का विजयी क्रम टूटा, किर्गिस्तान ने 2-1 से हराया

भारतीय फुटबॉल टीम का विजयी क्रम टूटा, किर्गिस्तान ने 2-1 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय फुटबाल टीम का पिछले 12 मैचों (आधिकारिक मैच) से चले आ रहे विजयी क्रम को किर्गिस्तान ने रोक दिया। मेजबान टीम ने भारत को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में डोलोन ओमुरजाकोव स्टेडियम में खेले गए मैच में 2-1 से हरा दिया। मेजबान टीम के लिए जेमलीनुखिन ने दूसरे और मर्जाएव मिरलान ने 73वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए जेजे लालपेखुलवा ने 87वें मिनट में गोल दागा, लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा सका।

पिछली बार जब यह दोनों टीमें भारत में भिड़ी थीं तो कप्तान सुनील छेत्री के गोल से भारत ने जीत हासिल की थी। हालांकि इस हार से भारत को फर्क नहीं पड़ा है और वह एएफसी एशियन कप-2019 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

मेजबान टीम को दूसरे मिनट में गोल मिला। दाहिने कोने से जेमलीनुखिन ने गेंद को नेट में डाल मेजबान को बढ़त दिला दी। भारत इस बीच बराबरी के लिए संघर्ष करता रहा और पहले हाफ का अंत किर्गिस्तान ने 1-0 की बढ़त के साथ किया।

दूसरे हाफ में भी भारत बराबरी नहीं कर पाई, लेकिन मेजबान टीम ने 73वें मिनट में गोल कर अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया। उसके लिए यह गोल मुर्जालेव ने भारतीय कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू को शानदार तरीके से छकाते हुए किया। जेजे ने हलीचरण नार्जरी के क्रॉस को नेट में डाल 87वें मिनट में भारत का खाता खोला। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी भारत बराबरी का गोल नहीं दाग सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *