नई दिल्ली डेस्क/ भारतीय सेना ने रामपुर में आज़म खान के आजम खान एम जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस को टी -55 टैंक दिया है। इससे पहले सेना ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को चाबुक टैंक दिया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया था कि सेना ने उनकी निजी यूनिवर्सिटी को एक लड़ाकू टैंक उपहार स्वरूप दिया है। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक और कुलाधिपति खान ने कहा कि उन्होंने सेना से उनके विश्वविद्यालय को और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया था।
जिससे छात्र सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे जानकारी हासिल कर सकेंगे। खान ने यह भी कहा था कि सेना के साथ मेरे संबंध काफी सौहार्दपूर्ण हैं और उनसे और हथियार उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। टी- 55 टैंक के पहले खबर के अनुसार चाबुक टैंक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए आया था। टैंक के पहुंचने पर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे थे।
आजम खान ने कहा था कि सेना बीजेपी का कोई संगठन नहीं है, सेना तो सिर्फ सेना है। अगर किसी को लगता है कि हमारी यूनिवर्सिटी को सेना से कोई तोहफा उनकी सिफारिश पर मिलेगा तो उन्हें ऐसी खुशफहमी में नहीं रहना चाहिए।