यूपी डेस्क/ नवनियुक्त डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि सिर्फ मित्र पुलिस नाम से काम नहीं चलेगा, पुलिस को जनता का मित्र बनना होगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को ऑफिस से निकलकर फील्ड में जाना होगा और लोगों से संवाद स्थापित करना होगा। जो अधिकारी रिजल्ट देगा, उसी की तैनाती जिलों में रहेगी। ओपी सिंह बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे। डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कई अफसर डीजीपी मुख्यालय से अटैच हैं, उन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा। इससे इन अधिकारियों की क्षमता का आंकलन हो सकेगा। वहीं फील्ड में कौन कैसा काम कर रहा है, इसकी भी परख हो सकेगी।
जिलों में तैनात अफसर जनता के लिए निर्धारित समय में ऑफिस में बैठेंगे। इसके बाद उन्हें फील्ड में निकल कर आम लोगों से संवाद स्थापित करना होगा। इससे न सिर्फ अपराध में कमी आएगी बल्कि मातहतों में भी अच्छा संदेश जाएगा। डीजीपी ने महिला सुरक्षा को और बेहतर किए जाने पर भी जोर दिया। डीजीपी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था से भी चिंतित दिखे। उन्होंने एडीजी ट्रैफिक को इसमें सुधार के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क के किनारे अतिक्रमण और नो वेंडिंग जोन में लगने वाली दुकानें हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात भी कही। डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए न सिर्फ अच्छे अधिकारियों को लगाया जाएगा बल्कि सिविल पुलिस का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
ओपी सिंह डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर उनके काम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों की छोटी-छोटी जरूरतें होती हैं जिन्हें पूरा किया जा सकता है। वे हमसे इसकी उम्मीद रखते हैं।