Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

इंडिगो ने शुरू की 7 नई उड़ान, इन शहरों में मिलेगी सुविधा

इंडिगो ने शुरू की 7 नई उड़ान, इन शहरों में मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली डेस्क/ विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को 7 नए घरेलू उड़ानों की घोषणा की। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो 25 मार्च 2018 से हैदराबाद-नागपुर-हैदराबाद सेक्टर के लिए प्रतिदिन दो सीधी उड़ानों का संचालन करेगी।

इसके अलावा कंपनी हैदराबाद-मंगलौर-हैदराबाद सेक्टर के लिए प्रतिदिन तीन उड़ानों का संचालन करेगी। बयान के अनुसार, ‘कंपनी 1 मई से प्रतिदिन चेन्नई-मंगलौर-चेन्नई सेक्टर के लिए दो सीधी उड़ानों का संचालन करेगी।’ बयान के अनुसार, ‘इन उड़ानों का संचालन नए एटीआर 72-600 एयरक्राफ्ट से होगा।

इसके लिए बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई। इंडिगो के पास फिलहाल 155 एयरक्राफ्ट है। इसमें 151 एयरबस A320s और 4 एटीआर हैं। इंडिगो हर 50 स्थानों पर 1 हजार फ्लाइट डेली ऑपरेट करती है। इंडिगो के इस कदम से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *