TIL Desk Lucknow/ इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता 2022 को पोखरा नेपाल में आयोजित की गई। दिनांक 11 जुलाई से 14 जुलाई तक यह प्रतियोगिता चली। स्कूल गेम्स एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। भारत के ताइक्वांडो में 6 पदक 2 स्वर्ण 4 रजत।
इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे राज इस्टेट पब्लिक स्कूल पारा के विशनी मिश्रा रजत पदक, श्रेयश शुभंकरी गुप्ता को रजत पदक मिला | ये दोनो बच्चे राज इस्टेट पब्लिक स्कूल पारा रिंग रोड के कक्षा ५ ऑर कक्षा ३ के छात्र है |
प्रिन्सिपल आकांशा रस्तोगी ने कहा की वास्तव में ये स्कूल के लिए बड़े गर्व का विषय है ओर हम आगे भी अपने बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिता मे भेजकर उनके टैलेंट को प्रमोट करेंगे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी
ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल