पुणे डेस्क/ इंफोसिस की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रविवार को यहां उनके आफिस में हुई हत्या के संबंध में एक गार्ड को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। 26 वर्षीय गार्ड भुवेन सैकिया को मुंबई में पकड़ा गया। उससे पूछताछ जारी है।
पुणे पुलिस के अनुसार, केरल की रहने वाली के. रसीला राजू (25) सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं और हिंजवडी स्थित राजीव गांधी पार्क में इंफोसिस दफ्तर में साल 2015 से काम कर रही थीं। पुलिस ने कहा कि हालांकि उस दिन उनका साप्ताहिक अवकाश था, लेकिन एक प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए वह ऑफिस आई थीं और बेंगलुरु स्थित कंपनी के कार्यालय में अपने साथियों के साथ ऑनलाइन संपर्क बनाए हुई थीं।
सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने संवाददाताओं से कहा कि बिल्डिंग के नौवें तल पर शाम करीब 5 बजे कार्यालय में कंप्यूटर के तार से कथित रूप से उनका गला घोंट दिया गया। शाम 7.30 बजे उनके प्रबंधक ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह अपने कार्यस्थल के पास पड़ी हुई मिली थीं। पुलिस का कहना है कि वह हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।