TIL Desk Sports: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. SRH पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई. सुनील नरेन हर बार की तरह SRH के खिलाफ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर KKR के अन्य बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी बाज़ी; SRH को हराकर अपने नाम की IPL ट्रॉफी
![कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी बाज़ी; SRH को हराकर अपने नाम की IPL ट्रॉफी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/05/KKR-wins-IPL-2024_tvindialive.in_.jpg)