TIL Desk New Delhi:दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से 7 नवजात की मौत हो गई थी. इस अग्निकांड में दिल्ली पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जांच-पड़ताल से पता चला है कि बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल का लाइसेंस 31 मार्च 2024 को एक्सपायर हो चुका था. इतना ही नहीं अस्पताल को 5 बेड का अस्पताल चलाने की इजाजत थी लेकिन उन्होंने 10 से अधिक बेड लगाए थे. जबकि घटना के समय अस्पताल में 12 नवजात बच्चे भर्ती थे. पुलिस ने अस्पताल के मालिक नवीन को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात की मौत, मालिक गिरफ्तार
