TIL Desk Indore:इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक शख्स भांग खाकर चढ़ गया. नशे में धुत शख्स ने हवा में उड़ती फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया साथ ही एयरलाइन कर्मचारियों से बहस भी की. शिकायत के बाद उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कथित तौर पर 21 मई को हुई थी, लेकिन शुक्रवार (24 मई) को सामने आई.
भांग खाकर प्लेन में चढ़ा शख्स, हवा में खोलने लगा गेट, यात्रियों की अटकी सांसें
![भांग खाकर प्लेन में चढ़ा शख्स, हवा में खोलने लगा गेट, यात्रियों की अटकी सांसें](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/05/Aircraft_tvindialive.in_.jpg)