नई दिल्ली डेस्क/ पंजाब की अकाली सरकार के पूर्व मंत्री और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के छोटे भाई बिक्रम सिंह मजीठिया की मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के साथ ही कुमार विश्वास जैसे उनके साथियों ने माफीनामे पर नाराजगी जाहिर की है। कुमार ने ट्वीट में लिखा- ”क्या हम उस शख्स पर थूकें, जो थूक कर चाटने में माहिर है।” गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमृतसर कोर्ट में माफीनामा सौंपा। इसके बाद मजीठिया ने केस वापस ले लिया। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया को ड्रग माफिया बताते हुए कहा था कि सरकार बनी तो मजीठिया जैसे लोगों को कॉलर पकड़कर जेल में डालेंगे।
आप नेता और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई। आप विधायक कंवर संधु ने कहा, ”अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि का सामना करना पड़ता है। मैं केवल माफिया द्वारा दाखिल केस का सामना कर रहा हूं। केजरीवाल की माफी ने युवाओं को शर्मिंदा किया है।
आप से खफा चल रहे कुमार विश्वास ने मजीठिया से माफी मांगे जाने पर ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है! दिल्ली सरकार से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल की फोटो के साथ ट्वीट में किया, किसी की 56 इंच की छाती किसी की 56 इंच की जीभ, मुझे चाहिए थूक कर चाटने की आजादी।
केजरीवाल ने भले ही बिक्रम मजीठिया से माफी मांग ली हो, लेकिन ड्रग रैकेट मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने अपनी रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी है। एसटीएफ की इस रिपोर्ट से मजीठिया और ड्रग्स रैकेट को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने कहा है कि ड्रग्स रैकेट में मजीठिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
कोर्ट को दिए माफीनामे में केजरीवाल ने लिखा, बीते दिनों मैंने आप पर ड्रग कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इन बयानों को राजनीतिक रूप दिया गया। अब मुझे यह समझ आया है कि मैंने जो आरोप आपके खिलाफ लगाए थे वह बेबुनियाद है। इसलिए अब इस विषय पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरे द्वारा राजनीतिक रैलियां, टीवी शो, राजनीतिक बैठकें, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में जो आरोप लगाए गए थे, इसके चलते आपने आम आदमी पार्टी पर जो मानहानि का केस अमृतसर कोर्ट में दाखिल किया है। आपके खिलाफ मैंने जो भी बयान दिए थे, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इन आरोपों से आपको, परिवार को और समर्थकों के मान-सम्मान को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए मुझे खेद है।
यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने आरोपों को लेकर किसी नेता से मांगी हो। पिछले साल अगस्त में भी उन्होंने हरियाणा के बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना को माफीनामा भेजा था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांफी मांग चुके हैं। 2014 की एक रैली में केजरीवाल ने भड़ाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि केस फाइल किया था।