TIL Desk UP/ बागपत में एक युवक को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में यूट्यूब से गाने सुनना इतना महंगा पड़ा गया कि गुस्साईं पत्नी ने पति के हाथ में मोबाइल देखकर उसकी दाईं आंख में कैंची घोंप दी. जिसके बाद उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पत्नी घर छोड़ फरार हो गई. युवक ने सीएचसी पर अपना उपचार कराया और आरोपी पत्नी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
बागपत यूपी में पत्नी के फ़ोन में गाना सुनना पति को पड़ा महंगा, गुस्से बीवी ने आंख में घोंप दी कैंची
