TIL Desk Lucknow/ भारत-इंग्लैंड मैच के टिकट देने के नाम पर ठगी। 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच। iccworldcuptickets.com जेसीपी ने पड़ताल की तो कई बिन्दुओं पर यह वेबसाइट फर्जी निकली।
फर्जी वेबसाइट iccworldcuptickets.com पर इसके टिकट के नाम पर झांसा देकर वसूली की जा रही है। वेबसाइट पर दो हजार रुपये से लेकर 18,790 रुपये की दर से टिकटों की बिक्री जारी है।
ईमेल एड्रेस व अन्य डाटा जुटाकर टिकटों को बताए पते पर शीघ्र भेजने का आश्वासन देकर पैसे वसूले जा रहे हैं। विश्वकप के सभी मुकाबलों के टिकट आईसीसी की अधिकृत वेबसाइट बुक माई शो पर ही मिल रहे हैं।
बुक माई शो पर भारत इंग्लैंड मैच के टिकट सोल्ड आउट दिखा रहा है। एक गोपनीय शिकायत पर जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले की जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ।
जेसीपी ने आईसीसी और बीसीसीआई को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है। आईसीसी ने भी इसे फर्जी बताया है। पुलिस का कहना है कि बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।।