TIL Desk Bollywood/ कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म तेजस जल्द रिलीज होने वाली है, जिसको प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस जगह-जगह जा रहीं हैं. इस बीच कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही हैं. कंगना ने फोटोज़ को शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या कमाल की किस्मत है, आज सुबह फ्लाइट में मुझे श्री अजीत डोभाल जी के बगल में बैठने का मौका मिला, तेजस (हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म) के प्रचार के दौरान मुझे सर से मिलने का मौका मिला जो हर सैनिक की प्रेरणा हैं, मैं इसे शगुन मानती हूं, जय हिंद.’
इससे शुभ कुछ नहीं ,’तेजस के प्रमोशन के लिए जा रही कंगना को मिले अजित डोभाल
![इससे शुभ कुछ नहीं ,'तेजस के प्रमोशन के लिए जा रही कंगना को मिले अजित डोभाल](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/10/Kangana-Ranaut_tvindialive.in_-2.jpg)