TIL Desk लखनऊ:👉 शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी पारा में बच्चो का धरना 5 दिन से लगातार जारी। बच्चे अपनी मांगों पर अड़े।
मौके पर पुलिस व प्रशासन धरना खत्म कराने एवं समझाने में जुटे | पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पैर
नहीं करा पा रहे धरने को खत्म दिव्यांग बच्चे लगातार अपनी मांगों पर बने नजर आ रहे।
बच्चे लगातार पुलिस प्रशासन को देखकर लगा रहे वापस जाओ के नारे।