TIL Desk Lucknow/ उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल के अंदर से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने में रैट माइनर्स की बड़ी भूमिका रही. इन रैट माइनर्स के लिए अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- “समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के सिलक्यारा में टनल में फंसे 41 श्रमिकों को रैट-होल माइनिंग के जरिए बाहर निकालने वाले रैट माइनर्स को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार साहसी माइनर्स को 10-10 लाख रुपये की सहायता दे.”
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने वाले रैट माइनर्स को एक-एक लाख रुपये देगी सपा
