TIL Desk लखनऊ:गणतंत्र दिवस पर सीएमएस स्कूल द्वारा निकाली जाएगी झांकी | सीएमएस की यह झांकी चार भागो में बनाई गई है |
झांकी में विभिन्न धर्मावतारों को प्रदर्शित करते हुए यह संदेश दिया गया है कि सभी धर्मो का स्रोत एक ही परमपिता परमात्मा है |
परमपिता है एक, विश्व परिवार हमारा है का संदेश देगी झांकी | वसुधैव कुटुंबकम् एवं जय जगत का संदेश देगी सीएमएस स्कूल की झांकी |
यह झांकी समाज में खुशहाली और समृद्धि का भी संदेश प्रसारित कर रही है | सीएमएस स्कूल की झांकी जनमानस के विशेष आकर्षण का केंद्र होगी |
बाइट:: गीता गांधी (प्रबंधक सीएमएस)