State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

१५ अगस्त से शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो

१५ अगस्त से शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो

लखनऊ डेस्क/ पिछले काफी समय से लखनऊ मेट्रो के शुरू होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त से लखनऊ मेट्रो शुरू हो सकती है। दरअसल मेट्रो के ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का ऑडिट चौथे दिन मंगलवार को पूरा हो गया है। अब आगे सीआरएस इस ऑडिट की रिपोर्ट अगले 5 से 7 दिन के अंदर जारी कर सकते हैं। रिपोर्ट में सबकुछ सही रहने पर ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच 15 अगस्त से मेट्रो का कमर्शल रन शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। कमर्शल रन के लिए स्टेशन से लेकर डिपो तक एलएमआरसी अधिकारी तैयारियां पूरा होने का दावा कर रहे हैं।

मंगलवार को सीआरएस व उनकी टीम ने चारबाग मेट्रो स्टेशन से अपना निरीक्षण शुरू किया। यहां से पूरी टीम ट्राली से निरीक्षण करते हुए मवैया के स्पेशल स्पैन पर पहुंची। स्पैन का निरीक्षण करने के बाद टीम बीच में पड़ने वाले स्टेशनों को देखते हुए ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पहुंची। ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से फिर सीआरएस व उनकी ने टीम ने ट्रेन में बैठकर निरीक्षण शुरू किया। ट्रैक पर मेट्रो दौड़ाने के साथ स्टेशन पर गेट खुलने, बंद होने व ब्रेक की टेस्टिंग हुई। चारबाग स्टेशन से फिर टीम अप लाइन से ट्रांसपोर्टनगर के लिए वापस हुई। मवैया स्पैन पर ट्रेन की स्पीड तेज करने के बाद ब्रेक लगाकर टेस्टिंग की गई। ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के बाद सीआरएस व उनकी टीम ने डिपो के अंदर बने टेस्टिंग ट्रैक पर ट्रेन के कई टेस्ट करवाए। इसमें इमरजेंसी ब्रेक, बैलेंसिंग, अलाइनमेंट के रिजल्ट देखे।

सीआरएस की रिपोर्ट में सबकुछ सही मिलने पर एलएमआरसी यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देगा। रिपोर्ट देने के साथ एलएमआरसी कमर्शल रन शुरू करने की तारीख मांगेगा। इसके आगे सरकार को तारीख तय करना है कि मेट्रो कब से चलाई जाए। वहीं, सूत्रों की मानें तो सीआरएस रिपोर्ट में सबकुछ सही मिलने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकती है। इसकी तैयारियां भी चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *