State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में बिजली चोरी पर अंकुश, ३४००० बड़े बकाएदारों के कनेक्शन कटे

यूपी में बिजली चोरी पर अंकुश, ३४००० बड़े बकाएदारों के कनेक्शन कटे

यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार ने अभियान छेड़ दिया है। महज दो दिनों के अभियान में ही सरकार को अभूतपूर्व सफलता मिली है। पावर कार्पोरेशन द्वारा चलाए गए इस अभियान में प्रदेश के 34 हजार बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। यही नहीं इस अभियान के दौरान 46 करोड़ रुपए बकाया भी वसूला गया। दरअसल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बाद 30 और 31 जुलाई को प्रदेश में विस्तृत अभियान चलाया गया। इस दौरान 33 हजार 840 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, जिनसे करीब 46 करोड़ रुपए बकाया वसूला गया।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ये जरूरी है कि जितनी बिजली दी जाए, उतना मूल्य वसूला जाए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में दो दिन ​विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया गया। इस अभियान में पश्चिमांचल डिस्काम में 13,121 कनेक्शन काटे गए और 20 करोड़ रुपए बकाया वसूला गया। वहीं ​दक्षिणांचल डिस्काम में 8508 कनेक्शन काटे गए और 9 करोड़ रुपए बकाया वसूला गया। इसी तरह पूर्वांचल में 4764 कनेक्शन काटे और 8.5 करोड़ रुपए वहीं केस्को में 1056 कनेक्शन काटे गए और करीब 1 करोड़ रुपए वसूले गए। प्रमुख सचिव ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों में विशेष तौर पर नजर रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *