State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में ‘सपा की रैली का रेला’ ९ अगस्त से शुरू

यूपी में 'सपा की रैली का रेला' ९ अगस्त से शुरू

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी आने वाली 9 अगस्त को यूपी के सभी 75 जिलों में ”देश बचाओ, देश बनाओ” आंदोलन करेगी। इसकी अगुवाई अखिलेश यादव करेंगे और खुद अयोध्या में रैली को एड्रेस करेंगे। इस आंदोलन के जरिए समाजवादी पार्टी केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ निशाना साधेगी।

सूत्रों की मानें तो यूपी के सभी जिलों में होने वाली रैली के लिए कौन सा नेता किस जिले में रहेगा, ये सब तय हो चुका है। पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपने लिए अयोध्या चुना है। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दो बार अयोध्या जा चुके हैं और रामलला से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक के दर्शन कर चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मोदी और योगी सरकार पर मंच से अटैक करने के लिए पूरा प्लान बना लिया है। क्राइम के आंकड़ों से लेकर किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर बात हो रही है। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने 9 तारीख को आंदोलन के लिए इसलिए चुना है क्योंकि साल 1942 में इसी दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था। विधानसभा चुनावों में 47 सीटों पर सिमटने के बाद मौजूदा वक्त में भी पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है। अभी अमित शाह के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

शिवपाल यादव की पहले से ही अखिलेश से बात न बनने की खबरें लगातार आती रही हैं। ऐसे में माना ये जा रहा है क‍ि अखिलेश की अगुवाई में होने वाली इन रैलियों से पार्टी को कुछ फायदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *