TIL Desk लखनऊ:इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस | मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, मंडलायुक्त रौशन जैकब, डीएम विशाख पहुचे IGP(इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान) |
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाया जा रहा लोकतंत्र का उत्सव | 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज धूम-धाम से मनाया जा रहा | अलग-अलग स्कूल और कॉलेज की तरफ से छात्र-छात्राओं ने वोटर्स डे पर लगाए है है स्कूल/कॉलेज के स्टॉल छात्र-छात्रओ के साथ टीचर्स भी मौजूद |
LPCPS (लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज) अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज, भारत स्काउट एंड गाइड, जय नारायण PG कॉलेज, BBD यूनिवर्सिटी, गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्टॉल लगाए गए |
बाइट:: नवदीप रिणवा (मुख्य निर्वाचन अधिकारी)