TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा जंगल में बाघ ने रखा कदम आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल। 12 साल पहले भी इसी जंगल में बाघ ने पहुंचकर दी थी दस्तक। बना था दहशत का माहौल। काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था बाघ।
लखनऊ के केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ की दहाड़ से इलाके में दहशत का माहौल बाघ ने एक नील गाय को बनाया था अपना निशाना।
जंगल बाघ ने दूसरी नीलगाय पर हमला बोलकर बनाया अपना शिकार। वहीं आसपास में काम कर रहे संस्थान के कर्मचारी और पास में मौजूद वनकर्मी बाघ की दहाड़ से डर कर भाग खड़े हुए। रहमान खेड़ा जंगल में बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा बाघ को पिंजरे में फंसाने के लिए बांधी गई बकरी।
जंगल में बाघ के ऊपर नजर रखने के लिए पिंजरे के आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे। पिंजरे वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंची मंडल जोनल रेनू सिंह, लखनऊ डीएफओ सीतांशु पांडे, दुबग्गा वन रेंजर सोनम दीक्षित के साथ वनरक्षक भी मौजूद रहे। मंडल जोनल रेनू सिंह ने जल्द जल्द ही बाघ को पकड़ने का दिया आश्वासन।