State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मायावती की पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियों का खाका तैयार

मायावती की पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियों का खाका तैयार

लखनऊ डेस्क/ बीएसपी सुप्रीमो मायावती 24 अक्टूबर से पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. वहीं अक्टूबर से मई 2018 तक मायावती 13 रैलियां करेंगी, जिनमें से पांच रैली उप्र के अलग-अलग जिलों में होगी। पार्टी ने मायावती की रैलियों का खाका भी तैयार कर लिया है। इसी कड़ी में मायावती की अगली रैली 24 अक्टूबर को आजमगढ़ में होने जा रही है। यही कारण है कि मायावती रविवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंच गई हैं। दरअसल राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती ने हर महीने की 18 तारीख को मंडलीय सम्मलेन का फैसला किया था। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है।

बता दें कि अगली रैली आजमगढ़ में 24 अक्टूबर को होगी। इस रैली में आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश के अलावा मायावती देश के अन्य राज्यों में भी रैली करेंगी। इन रैलियों की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है।

18 दिसम्बर को कानपुर देहात, 18 फरवरी को अलीगढ़, 18 मार्च को अयोध्या/फैजाबाद और 18 मई को लखनऊ में मायावती रैलियों को संबोधित करेंगी। प्रदेश से बाहर की रैलियों की बात करें तो 24 नवंबर को भोपाल जोन, 26 नवंबर को बंगलुरु जोन, 1 दिसम्बर को जयपुर जोन, 28 जनवरी को पटना जोन, 4 फरवरी को दिल्ली जोन, 25 फरवरी को चंडीगढ़ जोन, 27 फरवरी को कांगड़ा जोन और 4 मार्च को उत्तराखंड जोन में रैलियां आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *