State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर नर्सेज की समस्याओ से अवगत कराया

State Medical Faculty And Nursing Council

TIL Desk लखनऊ:👉डा०अलोक कुमार रजिस्ट्रार स्टेट मेडिकल फैकल्टी एंव नर्सिंग काउंसिल से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर नर्सेज की समस्याओ से भी अवगत कराया।

अशोक कुमार ने नर्सिंग संवर्ग को कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय, मेडिकल इन्सीटयूट, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, या प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सालय हो सभी मे रात दिन केवल नर्सिंग संवर्ग ही 24 घन्टे 365 दिनो कार्य करता रहता है परन्तु नर्सिंग संवर्ग के बारे मे सरकार दोहरी निती अपनाती है जैसे समान कार्य समान पद नाम समान शैक्षिक अहर्यता फिर भी भत्ते अलग अलग क्यो है।

निदेशालय स्तर एंव चिकित्सालय स्तर के पदो पर प्रमोशन का ना होने से चिकित्सालय मे कार्यरत नर्सेज मे आक्रोश व्यापत है।

डॉ. अलोक कुमार, रजिस्ट्रार, उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति के निर्वाचित सदस्यों – अशोक कुमार, डॉक्टर दीप्ती शुक्ला, नवनीत, गीतांशु वर्मा ने औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें क्लीनिकल और नर्सिंग प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं तथा अन्य समस्याओं के संदर्भ में विचार विमर्श करने हेतु उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति की बैठक बुलाने का भी प्रस्ताव रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *