TIL Desk लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्राकृतिक खेती और कृषि विज्ञान पर 19 जुलाई को लखनऊ में होने जा रहे 12 राज्यों के क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम की जानकारी दिया वही के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। उनकी बात जब खत्म हुई तो पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया। दाल के बढ़े दाम को लेकर पत्रकार के सवाल पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि दाल की कीमत 100 रुपए किलो से अधिक कहीं नहीं है।
इसके बाद वो हंसने लगे। पत्रकारों ने फिर पूछा कि दाल की उस दुकान का पता बता दीजिए जहां 100 रुपए से सस्ती दाल मिल रही है, सूर्य प्रताप शाही फिर हंसने लगे। प्रेस ब्रीफिंग में मंत्री के साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे और मुस्कुरा रहे थे।
कृषि मंत्री शाही के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और भाजपा के आलोचक इसे सरकार की संवेदनहीनता के तौर पर उठा रहे हैं। लखनऊ में अरहर दाल 170 रुपए किलो से ऊपर बिक रहा है। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक 9 जुलाई को देश भर में दालों की औसत कीमत के लिहाज से तीन दाल 100 के ऊपर और दो दाल 100 के नीचे चल रहे हैं।
बाईट::सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री)