State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रोजाना जनता की समस्याएं सुनेंगे मंत्री

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रोजाना लगेगी एक मंत्री की ड्यूटी

यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार और बीजेपी संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए रोजाना एक मंत्री की ‘ड्यूटी’ प्रदेश बीजेपी कार्यालय में लगा दी है | इसके तहत सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दो घंटे उपस्थित रहकर 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनीं | आज मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समस्याएं सुन रहे हैं |

दरअसल सरकार और संगठन के बीच समन्वय से जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाई गई है | 1 मई से प्रदेश सरकार के मंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में जुटेंगे | मंत्री समस्याओं को सुनने के लिए 10 से 12 बजे तक मौजूद रहेंगे |

सरकार की सोच ये है कि यह जनमानस को अपनी समस्याओं को लेकर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर और एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक भटकने से मुक्ति और गरीब कल्याण के लिए एक प्रयास है| इस व्यवस्था के तहत एक रोस्टर भी जारी कर दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *